सिओल (रॉयटर)। कई जगह से सूचना मिली है कि गैलेक्सी नोट-7 की बैटरी फट गयी है जिसकी वजह से सैमसंग ने गैलेक्सी नोट-7 को दुनिया भर में इस्तेमाल करने से मना कर दिया है और कहा है फ़ोन स्वीच ऑफ कर दें। 26 सितेम्बर को इंडिगो एयरक्राफ्ट में गैलेक्सी नोट-2 के बैटरी फटने की खबर आ चुकी है। सैमसंग ने नोट-7 बनाना रोक दिया है। इसके बाद कंपनी के शेयरों में भी आठ फीसद की गिरावट दर्ज की गई है।
इसके साथ ही सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स ने गैलेक्सी नोट-7 का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। एक अधिकारी ने योनहैप को बताया कि यह फैसला अस्थायी रुप से प्रोडक्शन को रोकने के लिए लिया गया है ताकि दक्षिण कोरिया, अमेरिका और चीन में ग्राहकों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। गौरतलब है कि सैमसंग ने बीते दो सितंबर को गैलेक्सी नोट 7 की बिक्री पर रोक लगा दी थी और बैटरी फटने की शिकायतों के चलते हैंडसेट को वापस मंगा लिया था।
बीते 26 सितंबर को इंडिगो एयरक्राफ्ट में गैलेक्सी नोट 2 की बैटरी फटने की खबर के बाद सैमसंग अधिकारियों को समन भेजा गया था। इससे पहले विमानन नियामक ने सैमसंग नोट 7 की खराब बैटरी के चलते इसको विमान में ले जाना प्रतिबंधित कर दिया था। हालांकि 30 सितंबर को विमानन नियामक डीजीसीए ने फ्लाइट्स में गैलेक्सी नोट 7 पर प्रतिबंध आंशिक रूप से हटा लिया था।