सीरिया की राजधानी दमिश्क में हुआ आत्मघाती बम विस्फोट, 10 लोग मारे गये दुनिया (International) - January 13, 2017 दमिश्क: कफारसुसेह क्षेत्र जो कि सीरिया की राजधानी दमिश्क में है वहां पर एक आत्मघाती बम विस्फोट होने के कारण 10 लोग मारे गये हैं और 17 लोग घायल हैं.