आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > योगी आदित्यनाथ से जब विदेशी महिला पर्यटक ने कहा,’हेलो मिस्टर योगी’, देखें वीडियो

योगी आदित्यनाथ से जब विदेशी महिला पर्यटक ने कहा,’हेलो मिस्टर योगी’, देखें वीडियो


ताजमहल के पश्चिमी दरवाज़े पर पहुँच कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झाड़ू लगाई। ऐसा योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया है।

on taj tour tourist said hello yogi to yogi adityanath योगी आदित्यनाथ

तसले में कूड़ा भरकर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने उसको कूड़े दान में फेंका। जब वे ताज का दीदार करने पहुंचे तो महिला विदेशी पर्यटक ने उनका अभिवादन करते हुए कहा हलो! मिस्टर योगी, जिस पर योग उस महिला के पास पहुंचे और हालचाल पूछा।

ताजमहल पर चल रहें विवादित बयानों को दरकिनार करते हुए CM येगी आदित्यनाथ गुरूवार को ताजमहल पहुंच गए। ताजमहल के पश्चिमी दरवाजे पर साफ-सफाई कार्यक्रम के दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने भी झाड़ू लगाई। इस दौरान उनके साथ में आगरा के सभी विधायक व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।

सीएम के झाड़ू लगाने के बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को कूड़ा उठाने को तसला थमाया और फावडे से योगी ने उस तसले में कूड़ा भरा। इसके बाद डिप्टी सीएम ने तसले से कूड़ेदान में कूड़ा डाला।

Leave a Reply

Top