आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > मस्जिद-ए-हरम और मस्जिद-ए-नबवी में फोटो लेने को लेकर सऊदी अरब ने दिया यह बड़ा बयान

मस्जिद-ए-हरम और मस्जिद-ए-नबवी में फोटो लेने को लेकर सऊदी अरब ने दिया यह बड़ा बयान

अब से आप मस्जिद-ए-हरम और मस्जिद-ए-नबवी में फोटो नहीं ले सकते हैं. यह फरमान सऊदी अरब ने जारी किया है. सऊदी प्रेस और सूचना निदेशालय के मुताबिक मक्का की मस्जिद-ए-हरम और मदीना की मस्जिद-ए-नबवी में फोटो और वीडियो पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है. इस प्रतिबंध में मीडियाकर्मी भी शामिल है.

Image result for holy kaaba

पवित्र स्थलों की रक्षा के लिए लगाया गया प्रतिबंध….
आदेश के मुताबिक यह प्रतिबंध सिर्फ मस्जिद में नहीं बल्कि मस्जिद की आसपास की जगहों पर भी लागू है. आदेश में बताया गया कि पवित्र स्थलों की रक्षा और संरक्षण के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया. आदेश में कहा गया है कि प्रतिबंध के उल्लंघन की स्थिति में इबादत करने से वंचित कर दिया जाएगा.

उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई….
साथ ही तस्वीरें लेने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ध्यान रहे मस्जिद-ए-नबवी में एक इज़राइली व्यक्ति द्वारा ली गई तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी. ध्यान रहे दोनों पवित्र मस्जिदों में गैर मुसलमानों प्रवेश वर्जित है.

Leave a Reply

Top