AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

एनसीपी के इस दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी और थामा कांग्रेस का दामन


नई दिल्ली: हम आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एनसीपी से इस्तीफा देने वाले तारिक अनवर ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। हम आपको यह भी बता दें कि तारिक अनवर ने एनसीपी का दामन छोड़ने के बाद लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था।

बता दें कि तारिक अनवर ने राफेल पर शरद पवार के पीएम मोदी को लेकर दिए गए बयान से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

एनसीपी से दिया था इस्तीफा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के पीएम मोदी के समर्थन में दिए गए बयान पर नाराजगी जताते हुए पार्टी छोड़ने वाले तारिक अनवर को लेकर पहले ही कयास लगाए जा रहे थे जल्द ही वे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। जबकि कांग्रेस ने भी कहा था कि तारिक अनवर चाहें तो फिर से पार्टी में वापस आ सकते हैं।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बयान से अनवर इतने नाराज थे उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए तारिक अनवर ने कहा था कि जब राफेल मामले में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरा विपक्ष आवाज उठा रहा है, तब शरद पवार ने अप्रत्यक्ष तौर पर पीएम मोदी को क्लीन चिट दे दी, जोकि गलत है, उन्होंने कहा था कि वे इस बयान के खिलाफ हैं।

बता दें कि शरद पवार ने राफेल डील को लेकर जारी विवाद के बीच पीएम मोदी का बचाव करते हुए कहा था कि उनकी मंशा पर शक नहीं किया जा सकता। तारिक अनवर बिहार की कटिहार सीट से सांसद रहे और यूपीए-2 सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। तारिक अनवर के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी की बिहार में एक दिग्गज चेहरे की तलाश शायद अब थम सकती है।