आप यहाँ पर हैं
होम > टेक्नोलॉजी (Technology) > इस टेलिकॉम कंपनी ने खरीदा टाटा डोकोमो को

इस टेलिकॉम कंपनी ने खरीदा टाटा डोकोमो को

tata docomo merges with airtel

टाटा टेलीसर्विसेज जो कि टाटा ग्रुप का टेलिकॉम सेगमेंट है उसने अपने टेलिकॉम बिज़नेस को भारती एयरटेल के साथ मर्ज करने का ऐलान किया है. अब तकरीबन 4 करोड़ टाटा डोकोमो यूजर्स एयरटेल में स्विच कर दिए जाएंगे. 19 सर्कल्स में टाटा ग्रुप का टेलीकॉम बिजनेस है और ये सभी एयरटेल के हो जाएंगे.

कंपनी के मुताबिक यह अधिग्रहण फिलहाल रेग्यूलेटरी अप्रूवल के लिए भेजा गया है, इसके बाद ही यह मान्य होगा. ET की रिपोर्ट के मुताबिक भारती ने गुरूवार को इस ट्रांजैक्शन को हरी झंडी दी है.इस मर्जर के तहत टाटा CMB के सभी ऐसेट और कस्टमर्स भारती एयरटेल के हो जाएंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक यह मर्जर कर्ज मुक्त कैश मुक्त आधारित होगा. लेकिन करार के मुताबिक भारती एयरटेल को यह सुनिश्चित करना होगा कि टाटा के कस्टमर्स को बेहतरीन क्वॉलिटी सर्विस मिलती रहेगी. इसके अलावा उन्हें एक्स्ट्रा सर्विस मिलेगी जिनमें वॉयस और डेटा दिया जाएगा.

Leave a Reply

Top