AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

चेतावनी: ना करें रिलायंस जियो का डाटा शेयर

जियो इतना ज्यादा डाटा दे रहा है कि कोई भी इसको अकेले इस्तेमाल नहीं कर सकता है। इसके हॉटस्पॉट से 10 डिवाइस कनेक्ट किये जा सकते हैं। वाईफाई शेयर करने से एक खतरा यह है कि स्मार्टफ़ोन में वायरस आ सकता है। डाटा चोरी भी हो सकता है। इस लिए शेयरिंग के दौरान कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है।

यूजर्स को अधिक परमिशन ना दें

आप अपने जियो हॉटस्पॉट और जियोफाई नेटवर्क पर ज्यादा यूजर्स को वाई-फाई इंटरनेट चलाने की परमिशन नहीं दें। रिलायंस भले ही जियोफाई पर 10 डिवाइस को कनेक्ट करने की सुविधा दे रही है, लेकिन जितने ज्यादा डिवाइस कनेक्ट होंगे वाई-फाई की स्पीड भी उतनी ही स्लो हो जाएगी।

हमेशा सलेक्टेड डाटा ही शेयर करें

ध्यान रखें कि वाईफाई नेटवर्क पर हमेशा सलेक्टेड डाटा ही शेयर करें। ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि डाटा शेयर करने से वायरस आने का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में जियो हॉटस्पॉट और जियोफाई नेटवर्क पर यदि आप किसी के साथ डाटा शेयर कर रहे हैं या फिर डाटा ले रहे हैं, तो जरा सावधानी दिखानी होगी।

जियोफाई को प्रोटेक्शन में रखें

यदि आपके पास रिलायंस जियोफाई डिवाइस है तो उसे प्रोटेक्शन जरूर दें। डिवाइस प्रोटेक्ट नहीं होगी तो कोई भी वाईफाई यूज कर सकता है।

मल्टी टैक्स्ट का पासवर्ड दें

हमेशा जियो सिम हॉटस्पॉट और जियोफाई के पासवर्ड में मल्टी टेक्स्ट का इस्तेमाल करें। पासवर्ड में अल्फावेट, नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर्स का कॉम्बिनेशन होना चाहिए।