AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति और छात्रों के बीच बातचीत हुई नाकाम

अलीगढ़: छात्र संघ चुनाव को लेकर एएमयू के छात्र शोरगुल कर रहे हैं। छात्रों ने इंतजामिया की उस मांग को ठुकरा दिया है जिसमें नवंबर में चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा गया था। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने छात्रों को कुछ बातचीत करने के लिए बुलाया था लेकिन कोई फ़ायदा नहीं हुआ। वीमेंस कॉलेज की छात्राएं भी छात्रों का साथ देने के लिए वहां पर आ गईं और छात्रों के साथ जुड़ गईं। बुधवार के दिन काफी संख्या में छात्राएं धरना स्थल पर पहुंचीं।

एएमयू छात्र मंगलवार से कुलपति आवास के सामने धरने पर हैं। छात्रों को समझाने के लिए इंतजामिया की ओर से पूरी ताकत झोंकी गई, लेकिन छात्र नहीं माने। उनकी एक ही मांग है इंतजामिया तारीख का एलान करे कि चुनाव कब कराने हैं? बुधवार को छात्र पूरे दिन धरने पर बैठे रहे। वीमेंस कॉलेज की छात्राएं भी धरना स्थल पर पहुंची। छात्राओं का कहना था कि इंतजामिया को चुनाव कराने चाहिए, वे अपनी मांग से पीछे हटने वाली नहीं हैं। शाम को 14 छात्रों के दल ने प्रशासनिक भवन के कांफ्रेंस हॉल में कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर व अन्य अफसरों से मुलाकात की। कुलपति ने पीएचडी में हो रहे दाखिले की प्रक्रिया का हवाला देते हुए फिलहाल चुनाव न कराने की बात कही। 20 नवंबर के आसपास चुनाव कराने की बात छात्रों के बीच रखी तो वह सहमत नहीं हुए। वार्ता विफल होने पर छात्र धरना स्थल पर पहुंचे और माइक भी लगवा लिया, जिसे मंगलवार को प्रोक्टोरियल टीम ने हटवा दिया था।