AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की डूबती नैया को पार लगायेंगे यह चार दिग्गज विधायक


हम आपको बता कि कांग्रेस के 13 विधायकों और जेडीएस के चार विधायकों के इस्तीफ़ा देने के कारण वहां की कुमारस्वामी सरकार मुसीबत में है. इस सब के लिए उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

चार दिग्गज विधायक जो कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की डूबती नैया पार लगा सकते हैं उनका नाम है: एसटी सोमशेखर, बी बासवराजू, एन मुनिरत्ना और रामलिंगा रेड्डी। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जी परमेश्वर से उनके निजी विरोध को सुलझाया जा सकता है.

अगर ऐसा हो जाता है तो यह चार दिग्गज विधायक बीजेपी की मदद सरकार बनाने में नहीं करेंगे और कांग्रेस में अपनी वापसी कर लेंग। इन चार विधायकों को कांग्रेस और जेडीएस के बीच हुए गठबंधन से कोई परेशानी नहीं है.

परमेश्वर से निजी खुन्नस होने के कारण इन चार विधायकों ने इस्तीफ़ा दे दिया था. अब अगर उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर इन चार विधायकों के साथ बैठकर इस मामले को सुलझा लेते हैं तो यह चारों विधायक अपना स्तीफा वापस ले लेंगे।