आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में चिप वाले एटीएम का क्लोन तैयार कर रकम उड़ाने का मामला सामने आया है। हम आपको बता दें कि पीएनबी के मैनेजर के बेटे के खाते से तीन लाख रुपए की रकम उड़ा ली गई।
बता दें कि बैंक इन दिनों चिप वाले कार्ड ग्राहकों को जारी कर रहे हैं। इन्हें ज्यादा सुरक्षित बताया जा रहा है लेकिन अब बदमाशों ने इससे ठगी का तरीका भी ढूंढ लिया।
कैसे निकाले पैसे
– साइबर अपराधी ने हर्षवर्धन जोशी नाम के शख्स के चिप वाले एटीएम कार्ड का क्लोन बना लिया। पांच दिन के अंदर 50-50 हजार रुपए कर अलग-अलग बैंकों के एटीएम से 3 लाख रुपए निकाल लिए।
– रकम निकालने के कोई मैसेज हर्षवर्धन के फोन नंबर पर नहीं आए। इस कारण उन्हें पैसे निकलने की जानकारी ही नहीं मिल सकी। आखिरी ट्रांजेक्शन के दो मैसेज फोन पर आए तब पता चला।
– इसके बाद शख्स ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है। यदि बैंक से ट्रांजेक्शन अलर्ट के मैसेज सही समय पर आते तो शख्स पहले ट्रांजेक्शन के बाद ही अलर्ट हो जाता।
कार्ड का क्लोन कैसे बन जाता है ?
कार्ड का क्लोन बनाने वाने शातिर एटीएम मशीन में स्किमर लगा देते हैं। यह डिवाइस कार्ड को मशीन में इंसर्ट करने वाली जगह पर लगाई जाती है। जैसे ही आप एटीएम कार्ड को मशीन में डालते हैं कार्ड स्किमर आपके कार्ड को स्कैन कर लेता है।
आपके जाने के अपराधी उस स्किमर को एटीएम मशीन से निकाल लेता है और उसका इस्तेमाल करते हुए आपके कार्ड की एक डुप्लिकेट कॉपी बना देता है।
फिर पासवर्ड कैसे चोरी होता है ?
पासवर्ड चुराने के अपराधियों के पास दो तरीके होते हैं। जिसमें पहला तरीका होता है कि वह एटीएम मशीन के की-पैड को नकली की-पैड से बदल देते हैं।
वहीं दूसरे तरीके में अपराधी मशीन के आसपास हिडन कैमरा लगाते हैं और उसी के जरिए आपके पासवर्ड को चुरा लेते हैं। अगर आपको कहीं कोई कैमरे जैसी चीज दिखे तो सजग रहें।
क्लोनिंग बचने का तरीका क्या है ?
1. सबसे पहले देख लें कि बूथ के अंदर कोई संदेहास्पद डिवाइस तो नहीं लगी है।
2. एटीएम में अगर आपको कार्ड डालने वाला स्लॉट ढीला-ढाला लगता है तो एटीएम कार्ड उसमें न डालें।
3. इस स्लॉट पर दाईं ओर एक छोटी सी लाइट लगी होती है। अगर यह लाइन नहीं लगी हो या फिर जल न रही हो तो भी कार्ड न डालें।
4. पासवर्ड डालते समय की-पैड को अपने हाथ से ढ़ंक लें, ताकि कोई हिडन कैमरा आपका पासवर्ड न देख सके।
5. अगर आपको की-पैड ढीला-ढाला लग रहा हो तो भी एटीएम का इस्तेमाल न करें।