AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

चलती ट्रेन में दौड़ा करंट, कई यात्री झुलसे

हमारे देश में आये दिन रेल हादसे हो रहे हैं। कोई दिन ऐसा नहीं होता जब हमें रेल हादसे की ख़बर न मिले। यह ख़बर बिहार की है जहां पर एक चलती हुई ट्रेन में करंट दौड़ गया जिसके कारण यात्रियों में भगदड़ मच गई। यह हादसा होने के कारण तकरीबन तीन लोग झुलस गए। हादसा होने के बाद उन लोगों को तुरंत अस्पताल में भरती कराया गया। यह घटना साठाजगत रेलवे स्टेशन की है जो कि बरौनी-समस्तीपुर वाले रूट पर है। यह हादसा मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन में स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास हुआ। जब ट्रेन बछवाड़ा रेलवे स्टेशन से चली थी तब सुबह तकरीबन छह बजे एक कोच में सीट से धुआं निकलने लगा। धुआं निकलने के बाद कुछ यात्रियों को करंट का झटका महसूस हुआ।

करंट का झटका महसूस होने के बाद यात्रियों में भगदड़ मच गई। इसके बाद ट्रेन को रुकवा लिया गया। करंट लगने से ट्रेन में सवार तीन यात्री झुलस गए, जिसके बाद उन्हें बेगुसराय रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि ट्रेन के कोच में करंट कैसे फैला।

इससे पहले वाराणसी जा रही शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन भदोही जिले के ज्ञानपुर स्टेशन के पास कपलिंग टूट जाने की वजह से बाकी हिस्से को छोड़कर करीब एक किलोमीटर आगे निकल गया था। यह घटना जंगीगंज रेलवे हाल्ट और ज्ञानपुर स्टेशन के बीच की है। उस वक्त ट्रेन ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी, इस वजह से उसकी गति कम थी। इंजन से अलग होने के बाद बाकी डिब्बे एक गांव में रुक गए। ट्रेन रुकने से यात्रियों ने जमकर हंगामा भी किया। वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची रेलवे की टीम ने इंजन को वापस लाकर पैंतालीस मिनट बाद कपलिंग जुड़वायी, फिर ट्रेन को ज्ञानपुर स्टेशन लाया जा सका।

पीयूष गोयल के रेलमंत्री बनते ही उत्तर प्रदेश, नयी दिल्ली और महाराष्ट्र में नौ घंटे के भीतर तीन रेलगाड़ियां पटरी से उतर गईं थीं। गौरतलब है कि हाल में हुई कई रेल दुर्घटनाओं के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहे सुरेश प्रभु को कैबिनेट फेरबदल में रेल मंत्रालय से हटाकर वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी।

इससे पहले 20 अगस्त को कलिंग उत्कल पुरी हरिद्वार एक्सप्रेस के 14 डिब्बे उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पटरी से उतर गए थे, जिसमें कम-से-कम 23 लोगों की मौत हो गयी थी और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे। इसके तीन दिन बाद दिल्ली आ रही कैफियत एक्सप्रेस के नौ डिब्बे उत्तर प्रदेश के औरैया में पटरी से उतर गए, जिसमें कम-से-कम 100 यात्री घायल हो गए। ट्रेन के डंपर से टकराने के कारण यह दुर्घटना हुई थी।