अगर देखा जाए तो इस्लाम धर्म में बिजनेस एक बहुत ही पवित्र चीज़ मानी जाती है। इसका कारण यह है कि अल्लाह के पैग़म्बर हजरत मुहम्मद जब छोटे थे वह तबसे बिजनेस कर रहे थे। वह बिजनेस अपने चाचा के साथ मिलकर कर रहे थे।
पैगम्बर साहब के कुछ करीबी और घर के लोग भी बिजनेस एक्टिविटीज में थे। आपको बता दें कि इस्लाम में सबसे अच्छी चीज़ तिजारत यानी बिजनेस मानी जाती है क्योंकि तिजारत करना सुन्नत है। अब हम आपको दुनिया के 10 ऐसे ही सबसे अमीर बिजनेसमेन के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस्लाम की इस परंपरा को बड़े अच्छे ढंग से आगे ले जा रहे हैं।
1-प्रिंस अल वलीद बिन तलाल
वलीद किंगडम होल्डिंग कम्पनी के फाउंडर और सीईओ हैं जो होटल्स, बैंकिंग और पेट्रोलियम जैसे बड़े बड़े सेक्टर में निवेश करती है । इसके साथ ही वलीद सऊदी की रॉयल फॅमिली से ताल्लुकात रखते हैं। इनकी 2015 की नेट वर्थ 26.1 बिलियन डॉलर है।
2-अलीको दंगोते
अलीको नाइजीरियन बिजनेसमेन हैं इनकी नेटवर्थ 18.3 बिलियन डॉलर है ये दंगोते ग्रुप के मालिक हैं जो कमोडिटीज में इंटरेस्ट रखती हैं । ये कम्पनी नाइजीरिया और दूसरी अफ्रीकन कन्ट्रीज में निवेश करती है जिनमे बेनिन, कैमरून, घाना, साउथ अफ्रीका आदि शामिल हैं ।
3-अज़ीम हासिम प्रेमजी
ये विप्रो लिमिटेड के चेयरमेन हैं जो हाइड्रोजनेटेड कुकिंग फैट कम्पनी के तौर पर शुरू हुई थी । अभी इस कम्पनी की नेटवर्थ 17.5 बिलियन डॉलर है ।
4-मोहम्मद अल अमौदी
इस कम्पनी की वर्थ 11 बिलियन डॉलर है जो अरेबियन बिजनेस में इन्वेस्ट करती है और गोल्ड माइंस तथा आयल में बहुत बड़ा इन्वेस्ट करती है । अरेबिया का सोल टायर मैन्युफैक्चरर में 63 % की हिस्सेदारी रखता है ।
5-मोहम्मद बिन इस्सा अल जबर
6-शाहिद खान
ये पाकिस्तानी-अमेरिकन बिलेनियर बिजनेसमेन हैं जिनकी वर्थ 4.5 बिलियन है । ये जैक्सनविल जगुआर्स ऑफ़ थे नेशनल फुटबॉल लीग, थे इंग्लिश फुटबॉल लीग चैंपियनशिप टीम फुलहम और ऑटोमोबाइल्स पार्ट्स मैन्युफैक्चरर फ्लेस-एन-गेट इन ऊर्बना के मालिक है ।
7-इस्कंदर मुख्मोदोव
8-नजीब मिकती
9-सुलेमान केरिमोव
10-सैयद मुख़्तार अल बुखारी