आप यहाँ पर हैं
होम > खेल (Sports) > गेंदबाज़ी में उमेश यादव बेहतर होते जा रहे हैं

गेंदबाज़ी में उमेश यादव बेहतर होते जा रहे हैं

umesh yadav bowling performance improved a lot

उमेश यादव जो कि भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज़ हैं उनको यह समझा जाता था कि वह गेंदबाज़ी तेज गति से कराने के बावजूद अपनी प्रतिभा के साथ न्‍याय नहीं कर पाया. उमेश यादव तकरीबन 140 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रफ़्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं और रिवर्स स्विंग के माहिर हैं. यह सब होने के बाद भी उनके प्रदर्शन में स्‍थायित्‍व नहीं होना उनकी कमजोरी रही है. कई बार गेंदबाजी करते समय उमेश यादव गलत दिशा में गेंद फ़ेंक देते हैं. लेकिन अब उमेश यादव का प्रदर्शन देखने के बाद लगता है कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार पैदा किया है. यह गेंदबाज़ विदर्भ का है और धारदार गेंदबाज़ी कराने में माहिर है. अगर उन्होंने अपना ऐसा ही प्रदर्शन रखा तो यह भारतीय क्रिकेट टीम के खतरनाक गेंदबाजों में शामिल किये जायेंगे. पहले दिन खेल समाप्त होने के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 256 रन 9 विकेट के नुक्सान पर है. 9 विकेट में से 4 विकेट उमेश यादव ने लिये हैं.

पुणे में पहली बार खेले जा रहे टेस्‍ट को उमेश ने अपने लिए यादगार बना लिया. उन्‍होंने 32 रन देकर ऑस्‍ट्रेलिया के चार बल्‍लेबाजों को पेवेलियन लौटाया. आज उनके खाते में डेविड वॉर्नर, शॉन मार्श, मैथ्‍यू वेड और नाथन लियोन के विकेट आए. वैसे, उनका अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन जनवरी 2012 में पर्थ में ऑस्‍ट्रेलिया के ही खिलाफ आया था जब उन्‍होंने 93 रन देकर पांच बल्‍लेबाजों को आउट किया था. अच्‍छी कद-काठी के उमेश के प्रदर्शन में आए इस उछाल का श्रेय टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले को भी दिया जा सकता है. उमेश ने हाल ही में कहा था कि विराट अपनी कप्‍तानी के दौरान उन्‍हें मनमाकिफ फील्‍ड सजाने की आजादी देते हैं. जब कोई कप्‍तान अपने गेंदबाज में ऐसा भरोसा जताता है तो उसका विश्‍वास बढ़ता है. उमेश ने कहा था ‘विराट गेंदबाजों के कप्तान हैं. वह आपको गेंद देकर कहते हैं अपने हिसाब से फील्ड लगाओ. वह मुझसे पूछते हैं कि मेरी रणनीति क्या है या मुझे किसी खास पोजिशन पर किसी फील्डर की जरूरत है. वह आपकी रणनीति पर भरोसा करते हैं. अगर यह रणनीति कारगर साबित नहीं होती तो ही वे अपनी रणनीति बनाकर उस पर काम करने को कहते हैं.’

उमेश हमेशा से ही अच्‍छी आउट स्विंगर डालते रहे हैं लेकिन उन्‍होंने अब  इन स्विंगर पर भी काफी काम किया है.  उन्‍होंने कहा, ‘मैं हमेशा से अच्‍छी गति से आउटस्विंगर डालता रहा हूं लेकिन अब इनस्विंगर पर भी बहुत मेहनत की है. अब इस गेंद को लेकर भी विश्‍वास से भर चुका हूं. उमेश की गेंदबाजी को उस समय प्रशंसा मिली जब  बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने कहा था कि हैदराबाद टेस्ट में तीसरे दिन उमेश का स्पैल उनके कैरियर में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ स्पैल रहा. ऑस्‍ट्रेलिया टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रोडनी हॉग भी टीम इंडिया के मौजूदा तेज गेंदबाजों में उमेश यादव को काफी ऊंचा रेट करते हैं.

उमेश यादव के टॉप-5 प्रदर्शन
93 रन देकर पांच विकेट विरुद्ध ऑस्‍ट्रेलिया (पर्थ टेस्‍ट, 2012)
32 रन देकर चार विकेट विरुद्ध ऑस्‍ट्रेलिया  (पुणे टेस्‍ट, 2017)
41 रन देकर चार विकेट विरुद्ध वेस्‍टइंडीज  (नॉर्थ साउंड टेस्‍ट, 2016)
70 रन देकर चार विकेट विरुद्ध ऑस्‍ट्रेलिया (मेलबर्न टेस्‍ट, 2011)
80 रन देकर चार विकेट विरुद्ध वेस्‍टइंडीज (कोलकाता टेस्‍ट, 2011)

Leave a Reply

Top