AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

आज रात को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे

वाशिंगटन: आज यानी मंगलवार की रात को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ़ोन पर बात करेंगे. यह जानकारी व्हाइट हाउस ने ट्रंप का आज का कार्यक्रम जारी करते हुए दी है. व्हाइट हाउस ने यह भी बताया कि राष्ट्रपति भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे. अमेरिका के समय के अनुसार ट्रंप दोपहर के 1 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे और उस समय भारत में रात के 11.30 बज रहे होंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद से अब तक चार विदेशी नेताओं से फोन पर बात कर चुके हैं और और अब पीएम मोदी पांचवें विदेशी नेता होंगे जिनसे वह बात करेंगे.

ट्रंप ने 21 जनवरी को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नितो से बात की थी. उन्होंने रविवार को इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की थी और कल उन्होंने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से फोन पर बात की.