उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में योगी सरकार मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (मानू) के रीजनल सेंटर के निर्माण के लिए तकरीबन 12 एकड़ ज़मीन देने की बात की है। जफर सरेशवाला जो कि मानू के चांसलर हैं उन्होंने इसकी जानकारी दी है, ऐसा उन्होंने लखनऊ में योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद किया, सरेशवाला ने यह बात भी बतायी कि मुख्यमंत्री योगी से उनकी लगभग आधे घंटे तक बात हुई।
इस दौरान मुख्यमंत्री और उनकी मुस्लिमों से जुड़े कई मसले पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया है कि मुख्यमंत्री ने मुसलमानों के शैक्षिक विकास के लिए हर संभव मदद करने की बात कही है।
बता दें कि मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू यूनिवर्सिटी का मेन कैंपस हैदराबाद में स्थित है।
यूनिवर्सिटी का रीजनल कैंपस अलग-अलग राज्यों में भी है। लखनऊ में परिसर निर्माण होने के बाद वह यूनिवर्सिटी का 12वां रीजनल सेंटर होगा।