अलीगढ़. एएमयू छात्र संघ उपाध्यक्ष नदीम अंसारी ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर से मुलाकात कर वीसी की शिकायत की और यूनिवर्सिटी में नई नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की. उपाध्यक्ष नदीम अंसारी का कहना है कि अपने कार्यकाल के अंतिम दो महीनों में किसी भी संस्था का प्रमुख या चेयरमैन नई नियुक्ति नहीं कर सकता है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च सिक्षा विभाग के विजिलेंस सेक्शन द्वारा इससे सम्बंधित आदेश 13 अगस्त 2015 को निकाला भी गया था. उनका कहना है की एएमयू के वर्तमान कुलपति ज़मीरुद्दीन शाह 16 मई 2017 को अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. नदीम अंसारी का कहना है कि एएमयू में 100 से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिये विज्ञापन निकाले गये हैं. आवेदन के लिये मात्र 13 दिन का समय दिया गया है. राष्ट्रीय स्तर के इस विज्ञापन के लिये कम से कम एक महीने का समय देना चाहिये.