आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > जानिये क्यों अब 24 घंटे जलानी होगी आपको अपने गाड़ी की हेडलाइट, नया कानून आज से हुआ लागू

जानिये क्यों अब 24 घंटे जलानी होगी आपको अपने गाड़ी की हेडलाइट, नया कानून आज से हुआ लागू

हम आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने बीते साल एक ऐलान किया था जिसके तहत भारत में उन दुपहिया वाहन बिकने की बात कही थी जिनमें AHO यानि ऑटो हेडलैंप ऑन लगा होगा. हम आपको बता दें कि केंद्र सरकार दिल्ली की जनता के लिए एक नया नियम लेकर आई है.

vehicle headlight हेडलाइट always on

दिल्ली की सड़क पर अब दिन में भी जलेगी हेडलाइट

Image result for vehicles headlights always on

जी हाँ इस नए नियम के अनुसार अब दिल्ली की सड़क पर दो पहिया वाहनों की हेडलैंप दिन में भी चालू रहेगी. इसका मतलब ये है कि वाहन में एएचओ लगे होने से जब सड़क पर कोई भी बाइक या स्कूटर चलेगा तब हेडलाइट जलेगी और जब तक वह बंद नहीं होगी तब तक हेडलाइट जलती ही रहेगी.

सरकार का नया नियम:

Image result for vehicles headlights always on

विशेषज्ञों के अनुसार अब दिल्ली के हर वाहनों में AHO लगने के बाद इंजिन स्‍टार्ट होते ही हेडलाइट अपने आप जल जाएगा. हालांकि अभी तक यह फीचर सिर्फ कुछ ही मोटरसाइकिलों में था लेकिन अब दिल्ली में दुपहिया सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने यह सबके लिए अनिवार्य करने का फ़रमान सुनाया है.

अब कभी ये नहीं करना पड़ेगा

Image result for vehicles headlights always on

सरकार के इस नए नियम के बाद अगर अब आपके आसपास से कोई मोटरसाइकिल या स्कूटर गुजरे और उसकी लाइट आपको जलती दिखे तो उसे हाथ दिखाकर लाइट बंद करने का इशारा मत करना, क्योंकि अब खुद वाहन की हेडलाइट बंद करने का विकल्प चालकों के पास भी नहीं होगा.

हेडलाइट ऑन रहने से वाहन को नही होगा नुकसान

बहुत से चालाक सरकार के इस नियम के बाद पूरी जानकारी न होने के अभाव में अपना वाहन लेकर सर्विस सेंटर लेकर भी पहुंच रहे हैं, लेकिन डरिए मत क्योंकि विशेषज्ञों के अनुसार हेडलाइट ऑन रहने से बाइक का कोई नुकसान नहीं होने वाला.

सड़क दुर्घटनाओं के चलते उठाया कदम

Image result for vehicles headlights always on

जानकारी के लिए बता दें कि केवल भारत में ही हर साल हजारों यात्री सड़क दुर्घटना का शिकार होते है जिसमें जान गवाने वालों में से सबसे ज्यादा दुपहिया वाहन चालाक ही होते हैं.

सड़क दुर्घटनाओं में आएगी कमी

Image result for vehicles headlights always on

एक रिपोर्ट के अनुसार जिन भी देशों में यह नियम लागू है वहां पर दुपहिया वाहनों का एक्सीडेंट दुसरें देशों की तुलना में बेहद कम होता है. सड़क पर चलते हुए हेडलाइट जली रहने से चालाक की मौजूदगी सड़क पर पूरी तरह से रहती है और सामने से आने वाले वाहनों को भी ऐसी मोटरसाइकिल दूर से ही नजर आ जाती हैं. ऐसे में इस नए नियम के बाद देश में सड़क दुर्घटनाओं में खासी कमी देखने को मिल सकती है.

Leave a Reply

Top