मीडिया की लगातार गिरती विश्वसनीयता के बीच अब आज तक और इंडिया टुडे ग्रुप के ग्रुप चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर विवेक खन्ना ने खुद को चैनल से अलग कर लिया है. एक्सचेंज4मीडिया की खबर के मुताबिक़, उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालाँकि फिलहाल अभी तक इस्तीफा देने के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हुआ है.
इंडिया टुडे ग्रुप को लगा झटका
बताया जा रहा है कि फिलहाल वह नोटिस पीरियड प् चल रहे हैं लेकिन इसके बाद ही वह पूरी तरह से इंडिया टुडे ग्रुप से अलग हो जाएंगे. वहीँ इसके बाद वह कौन सा वेंचर ज्वाइन करने वाले हैं , इसका भी पता अभी नहीं चल पाया है. आपको बता दें कि विवेक खन्ना ने आईआईएम अहमदाबाद के छात्र रहे हैं और सेल्स और मार्केटिंग के क्षेत्र में उनका लम्बा एक्सपीरियंस रहा है.
ग्रुप चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर ने दिया इस्तीफा
इंडिया टुडे ग्रुप से पहले वह हिन्दुस्तान यूनिलीवर से लेकर अवीवा तक की संस्थाकों में काम कर चुके हैं. उन्हें सेल्स और मार्केटिंग का चैम्पियन माना जाता है और मार्केटिंग स्ट्रैटजी बनाने में उन्हें महारत हासिल है. हालाँकि बात अगर इंडिया टुडे ग्रुप की करें तो यहाँ पर उन्हें आए अब ज्यादा दिन नहीं हुआ था.
नहीं बताई वजह
उन्होंने नवंबर 2017 में यह संस्थान ज्वाइन किया था. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वक़्त में वह इंडिया टुडे छोड़ने की वजह का खुलासा कर सकते हैं.