आप यहाँ पर हैं
होम > टेक्नोलॉजी (Technology) > विवो ने लॉन्च किया बेहद शानदार स्मार्टफ़ोन, V5

विवो ने लॉन्च किया बेहद शानदार स्मार्टफ़ोन, V5

vivo v5 with 20 mp selfie camera

मुम्बईः स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी वीवो ने मंगलवार को सेल्फी के दीवानों के लिए 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाला वीवो v5 स्मार्टफोन लांच किया.कंपनी का दावा है कि इस फोन से रात के अंधेरे में भी रोशनी से ब्राइट फोटो खींच सकता है. इस फोन की कीमत कम्पनी ने 17,980 रुपये रखी है. इस फोन की बिक्री रिटेल स्टोर्स पर 26 नवम्बर से शुरू हो जाएगी.

कंपनी का ये स्मार्टफोन तकनीक और डिजाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है.

वीवो इंडिया के सीईओ केंट चेंग ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमें पूरा यकीन है कि हमारा यह फोन बाजार में खलबली मचा देगा. हम जानते हैं कि जो लोग सेल्फी पसंद करते हैं, वे इस फोन को हाथों-हाथ लेंगे.”

वीवो V5 में 5.5 इंच का डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 1280X720 है. साथ ही इसमें 2.5D कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है. इस स्मार्टफोन को 64 बिट 1.5GHz ओक्टाकोर प्रोसेसर से लैस किया गया है. साथ ही 4 जीबी रैम और और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 20 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है.

इस फोन फ्रंट पैनल में ही वाटर रेसिसटेंट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. साथ ही इसमे AK4375 हाईफाई आडियो चिप और 3000mAh की बैटरी लगी है.

कंपनी ने इस इवेंट में खास ऐलान किया है कि आने वाले दिनों में वह इस सीरीज के अगले फोन वीवो V5 प्लस लांच करेगा, जिसमें दो फ्रंट कैमरे होंगे.

एक नजर में जानें डिवाइस की खासियत

  • V5 में 5.5 इंच जिसकी रिजॉल्यूशन 1280X720 पिक्सल
  • 64 बिट 1.5GHz ओक्टाकोर प्रोसेसर
  • 4 जीबी रैम और और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी
  • 13MP रियर और 20MP सेल्फी कैमरा
  • वाटर रेसिसटेंट फिंगरप्रिंट सेंसर
  • AK4375 हाईफाई आडियो चिप
  • 3000mAh की बैटरी

Leave a Reply

Top