AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

वोडाफ़ोन लाया है अपने यूज़र्स के लिए बेहद शानदार प्लान, वोडाफ़ोन फ्लैक्स

नई दिल्ली। वोडाफ़ोन एक बेहद शानदार ऑफर अपने यूज़र्स के लिए लेकर आई है। यूज़र्स को किसी भी डाटा पैक के लिए बार बार रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा। प्लान का नाम Vodafone Flex है जिसमे यूज़र्स को कई साड़ी सुविधाएं एक साथ मिलेंगी जैसे वॉयस कॉल, इंटरनेट डाटा, एसएमएस और रोमिंग। तो चलिए आपको इस प्लान के बारे में विस्तार से बता देते हैं।

क्या है Vodafone Flex?

इस प्लान में यूजर्स को Flex यानि प्वाइंट्स दिए जाएंगे। जैसे 1 Flex का मतलब 1 एमबी 4जी/3जी/2जी इंटरनेट डाटा या 1 एसएमएस या 1 मिनट रोमिंग इनकमिंग है। इसके अलावा 2 Flex का मतलब 1 मिनट लोकल/एसटीडी कॉल या 1 मिनट रोमिंग ऑउटगोइंग कॉल है। इस रिचार्ज की वैधता 28 दिन होगी। जिसमें बाद में थोड़ा शुल्क चुकाकर अतिरिक्त प्वाइंट जुड़वाने या इसकी वैधता को आगे बढ़ाने की सुविधा उपलब्ध होगी।

Vodafone Flex के प्लान:

1. सबसे छोटा प्लान 123 रुपये का है जिसमें यूजर को 325 Flex प्वाइंट दिए जाएंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी।

2. दूसरा प्लान 198 रुपये का है जिसमें 700 Flex प्वाइंट मिलेंगे। इस प्लान में भी 28 दिनों की वैधता दी गई है।

3. तीसरा प्लान 298 रुपये का है जिसमें 1200 Flex प्वाइंट मिलेंगे। इसकी वैधता भी 28 दिनों की है।

4. वहीं, चौथा प्लान 396 रुपये का है जिसमें 1750 Flex प्वाइंट मिलेंगे। इसकी वैधता भी 28 दिनों की है।

वोडाफोन के वाणिज्यिक निदेशक संदीप कटारिया के मुताबिक, ज्यादातर यूजर्स प्री-पेड सेवाओं का प्रयोग करते हैं। जिसके चलते उन्हें अलग-अलग रिचार्ज कराना पड़ता है। ऐसे में कंपनी उन्हें एक ही रिचार्ज में सब सुविधाएं देना चाहती है जिसके चलते ही Vodafone Flex लांच किया गया है।

नोट:

1- अगर यूजर के अकाउंट में पहले से ही कोई मिनट पैक या कोई इंटरनेट पैक एक्टिवेट हैं तो उसे पहले खत्म करें।

2- यूजर को अपने अकाउंट में कुछ बैलेंस रखना पड़ेगा।