नई दिल्ली: तो चलिए अब बात करते हैं व्हाट्सएप्प की। हम आपको बता दें कि व्हाट्सएप्प अपने यूजर्स को स्पैम मैसेज से बचाने के लिए जल्दी ही एक नया फीचर लेकर आ रहा है। हम आपको यह भी बता दें कि WABeta Info की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप्प एक नए फीचर की टेस्टिंग पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को स्पैम मैसेज से बचाएगा।
अब तक अगर आपको किसी अंजाने यूजर से कोई मैसेज मिलता है, तो आप उसे स्पैम के रूप में मार्क कर सकते हैं। आप इस तरह के सेंडर को ब्लॉक या रिपोर्ट भी कर सकते हैं। व्हाट्सएप अब एक स्पैम शुरू करने से एक कदम आगे स्पैम के खिलाफ अपने कदम उठाने का लक्ष्य बना रहा है जो विशेष रूप से मैसेज को लक्षित करेगा जो कि कई बार फॉरवर्ड किए जा रहे हैं।
अगले साल आ सकता है नया फीचर
बतौर व्हाट्सएप्प यूजर ऐसा देखने में आता है कि कोई एक मैसेज कई ग्रुप में शेयर किया जाता है, जो एक दूसरे से जुड़े नहीं हैं। जब कोई स्पैमर मैसेज भेजता है, तो इसे किसी एक से संपर्क में नहीं भेजा जाता है बल्कि एक बड़े समूह को इंटरनेट से भेजा जाता है। नए फीचर के साथ, व्हाट्सएप ऐसे फॉरवर्डेड मैसेज की पहचान करेगा जो कई बार शेयर किए जाते हैं और इसके बारे में यूजर को सूचित करेगा। एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए ये फीचर अगले साल तक आ सकता है।
लगातार फॉरवर्ड हो रहे मैसेज से करेगा सावधान
व्हाट्सएप उस मैसेज को ब्लॉक नहीं करता है जो कि 25 से अधिक बार फॉरवर्ड किया गया है। इस नए फीचर में 25 बार से ज्यादा फॉरवर्ड मैसेज से यूजर को आगाह किया जाएगा। अभी आप अपने कॉन्टैक्ट में कई लोगों को एक ही मैसेज भेजना चाहते हैं, तो आप ब्रॉडकास्ट लिस्ट फीचर के जरिए ये करते हैं लेकिन यह फीचर स्पैम में काम नहीं करता है।
व्हाट्सएप्प पर कॉल काटे बिना वॉयस कॉल से वीडियो कॉल पर जा सकेंगे
लगातार नए फीचर लॉन्च करते रहने वाले व्हाट्सएप्प ने नए साल पर अपने एंड्रोइड यूजर्स के लिए खास फीचर लॉन्च किए हैं। व्हाट्सएप्प के इस नए फीचर के जरिए वॉइस कॉल को आसानी से वीडियो कॉल पर स्विच कर सकते हैं। इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप्प के नए अपडेट में यूजर्स वॉयस कॉल के दौरान ही इसे वीडियो कॉल में बदल सकेंगे। व्हाट्सएप्प ने बीटा अपडेट जारी किया है, जिसमें नया वीडियो कॉल स्विच बटन पेश किया गया है। इस बटन का इस्तेमाल व्हाट्सएप्प पर वॉयस कॉल करने के दौरान होगा। इस बटन पर टैप करने से जिस व्यक्ति के साथ वॉयस कॉल पर बात की जा रही है उसे एक रिक्वेसट जाएगी, जिसमें पूछा जाएगा कि क्या वह वॉयस से वीडियो कॉल पर स्विच करना चाहते हैं।