आप यहाँ पर हैं
होम > टेक्नोलॉजी (Technology) > अगर आपके पास हैं यह फोन, तो नहीं चला पाएंगे व्हाट्सएप्प

अगर आपके पास हैं यह फोन, तो नहीं चला पाएंगे व्हाट्सएप्प

अगर हम बात करें व्हाट्सएप्प की तो हम पाएंगे कि यह एक ऐसी मेसेजिंग एप्प है जिसके बिना आप एक मिनट क्या एक सेकंड भी दूर नहीं रह सकते हैं| अगर 10 मिनट फोन का नोटिफिकेशन नहीं आता तो हम बार बार देखने लगते हैं कि नेटवर्क तो आरहा है न? हम आपको बताना चाहेंगे कि आपके कुछ पुराने फोन ऐसे हैं जिन पर 1 जनवरी से आप व्हाट्सएप्प नहीं चला पाएंगे| जी हाँ यह बात सही है कि 1 जनवरी से व्हाट्सएप्प कुछ फोन पर अपनी सेवाएं बंद कर देगा|

whatsapp व्हाट्सएप्प stop working phones

कौन कौन से फोन पर बंद हो जायेगा व्हाट्सएप्प

अगर आपका फोन एंड्राइड 2.2 फ्रोयो या इससे भी पुराने वर्जन का एंड्राइड स्मार्टफोन है ? या फिर आपका फोन पुराना विंडोज फोन है और इसको आपको एंड्राइड 8.1 में अपडेटेड नहीं किया है और बात करें आईओएस की तो आपके पास आईओएस 6 पर चलने वाला आईफोन है तो अगले साल से इन स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप्प चलना बंद हो जायेगा | अगर आप चाहते हैं कि आप सबसे ज्यादा लोकप्रिय एप्प व्हाट्सएप्प का आनंद ले पायें तो अब आपको नये और अपडेटेड फोन लेना ही होगा |

Image result for whatsapp will not work on these phones

फरवरी में व्हाट्सएप्प ने की थी आधिकारिक घोषणा

व्हाट्सएप्प कम्पनी की ओर से फरवरी में इस बारे में आधिकारी घोषणा की गयी थी कि व्हाट्सएप्प कम्पनी सभी प्लातेफ़ोर्म के पुराने स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम से अपना सपोर्ट बंद कर देगी |

Image result for whatsapp will not work on these phones

कम्पनी ने ऐसा दावा किया है कि वो जो भी नए फीचर ला रही है उसके लिए ये पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम जरूरी तकनीक नहीं रखते हैं जिससे वो इनमे चल नहीं पाएंगे |कम्पनी का कहना है कि आने वाले समय में इस एप्प के नए फीचर के विस्तार के लिए उनको ज्यादा क्षमताओं की जरूरत पड़ने वाली है |

फैसला कठिन है पर सही है

कम्पनी ने जो समयसीमा तय की है उसे आप ख़राब तो नहीं कह सकते हैं क्योकि एंड्राइड 2.3 जिंजरब्रेड दिसंबर 2010 में लांच हुआ था इसलिए अगर आपके पास 5 साल पुराना कोई फोन है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है और कायदे से आपको अब उसे बदल ही देना चाहिए क्योकि वो आपके लिए ही नुकसानदायक साबित होगा | वहीँ आईफोन यूजर्स के लिए सिर्फ आईफोन 3 जीएस पर व्हाट्सएप्प सपोर्ट नहीं करेगा क्योकि इसमें आईफोन 7 अपडेट नहीं मिला था |

Image result for whatsapp will not work on these phones

व्हाट्सएप्प ने इस सम्बन्ध में बयान देते हुए कहा है कि ऐसा फैसला लेने उनकी कम्पनी के लिए थोडा मुश्किल था लेकिन अपने यूजर्स को उनके दोस्तों और परिवार या रिश्तेदारों से बेहतर तरीके से जोड़ने के लिए ये कदम उठाना जरूरी था |अगर आप भी इस तरीके के पुराने फोन इस्तेमाल कर रहे हों तो नये साल के आने पहले आप फोन बदल दीजिये वरना आप इस सर्विस का मजा नहीं ले पाएंगे |

देखिये वीडियो:-

 

Leave a Reply

Top