आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > क्या साक्षी महाराज को हज मंत्री बनाना सही? यहाँ राय दें

क्या साक्षी महाराज को हज मंत्री बनाना सही? यहाँ राय दें

will bjp make sakshi maharaj haj minister

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के जीतने के बाद अब लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या अब एक भी मुसलमान तो मंत्री बनेगा नहीं. लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि हज मंत्रालय किसको मिलेगा. उत्तर प्रदेश में हज के लिए मंत्रालय अलग से है. अब लोगों यही सवाल खाए जा रहा है कि आखिर हज मंत्री किसे बनाएगी बीजेपी.

अब लोगों ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है लोगों ने मांग करनी शुरू कर दी है की, हज मंत्रालय के लिए साक्षी महाराज सर्वोत्तम रहेंगे।

क्या साक्षी महाराज को हज मंत्री बनाना सही? यहाँ राय दें

View Results

Loading ... Loading ...

लोगों का कहना है की, सपा सरकार के वक़्त अखिलेश यादव ने आज़म खान को “कुम्भ मेले” का प्रभारी बनाया था, कुम्भ मेला आज़म खान करवा रहे थे।

तो ऐसे में जरुरी नहीं है की, हज मंत्रालय किसी मुस्लिम को ही मिले लोगों ने मांग की है की, हज मंत्रालय के लिए साक्षी महाराज ठीक रहेंगे, और हज मंत्री साक्षी महाराज को बनाया जाये अब देखना ये है की, बीजेपी लोगों की मांग को कितना सुनती है

पर एक बात तो तय है की सेक्युलर मीडिया जरूर हो हल्ला मचाने वाली है, चूँकि सेक्युलर मीडिया सबकुछ धर्म के चश्मे से देखती है, समाज में नफरत फ़ैलाने का कार्य करती है

3 thoughts on “क्या साक्षी महाराज को हज मंत्री बनाना सही? यहाँ राय दें

Leave a Reply

Top