आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > यह महिला फर्जी मार्कशीट लगाकर रेलवे में करती रही 33 साल तक नौकरी, कुछ इस तरह से खुला राज़

यह महिला फर्जी मार्कशीट लगाकर रेलवे में करती रही 33 साल तक नौकरी, कुछ इस तरह से खुला राज़


हम आपको बता दें कि एक महिला हाई स्कूल की फर्जी मार्कशीट लगाकर रेलवे में 33 साल से नौकरी कर रही थी. यही नहीं बल्कि कुछ सालों के बाद उसका प्रमोशन भी हो गया और वह कार्यालय अधीक्षक बन गई.

फर्जी मार्कशीट

लेकिन जब 33 साल के बाद उसका राज़ खुला कि उसने फर्जी मार्कशीट द्वारा नौकरी हासिल की है तो सभी हैरान रह गये थे. यह राज़ तब खुला जब उस महिला के भतीजे ने इस बात का खुलासा भर्ती होने के 33 साल बाद किया।

इसके बाद पहाड़गंज पुलिस ने 59 साल की महिला कमलेश देवी को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. 53 साल के सुभाष ने इस केस को पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया था।

पुलिस स्टेशन में दर्ज हुए एफआईआर में यह बात कही गई है कि कमलेश देवी साल 1986 से रेलवे में नौकरी कर रही है। वह रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर भर्ती हुई थी।

लेकिन यह बात काफी हैरान कर देने वाली है कि 6वीं पास होने के बावजूद उसने नौकरी पाने के लिए हाई स्कूल की फर्जी मार्कशीट लगाई थी।

Leave a Reply

Top