बिहार की एक महिला अपने पालतू तोते से बहुत प्यार करती है. यह महिला नवादा जिले की है और इसने अपने तोते के लापता होने का पर्चा छपवाकर लोगों को बांटा. उस महिला ने पर्चे में यह भी लिखवाया कि तोते को ढूंढने वाले को 25000 रुपये का इनाम दिया जायेगा.
वारसलिगंज चौक निवासी बबीता देवी के परिवार के सदस्यों ने बताया कि तोता खो जाने के कारण बबीता देवी ने तीन जनवरी से अन्न त्याग रखा है. उन्होंने बताया कि पिछले आठ सालों से ये तोता महिला के परिवार को रोज सुबह जगाता था. तोता उनके परिवार के सदस्य की तरह था. साथ ही वो पिंजड़े में रहने के बजाए घर में खुले स्थान पर रहता था.
अपने तोते के खो जाने से हताश बबीता देवी ने लोगों के बीच उसकी तलाश कर वापस लाने के लिए पर्चा छपवाकर बांटा है. वारसलिगंज स्थित एस एल सिन्हा कालेज के प्रोफेसर बच्चन पांडेय ने बताया कि बबीता देवी के तीन पुत्रों और रिश्तेदारों ने वॉट्सऐप के जरिए भी इसके लिए अभियान छेड़ा है. हालांकि उन्हें जब सफलता हासिल नहीं हुई तब महिला ने तोते को ढूंढने के लिए इनाम की घोषणा की.