AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

लॉन्च हुआ YAAO 6000 प्लस स्मार्टफोन, 10900 mAh की दमदार बैटरी के साथ

नई दिल्लीः आजकल जो स्मार्टफ़ोन आ रहे हैं उनमे बड़ी डिस्प्ले और बढ़िया प्रोसेसर तो होता है लेकिन उनकी बैटरी छोटी होती है जिसकी वजह से स्मार्टफ़ोन एक दिन भी नहीं चल पाते हैं. लोगों की इस परेशानी को दूर करने के लिए YAAO 6000 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है. 10900 mAh की दमदार बैटरी होगी इस स्मार्टफ़ोन में जो कि किसी अन्य स्मार्टफ़ोन की बैटरी के मुकाबले बहुत ज्यादा दमदार है.

इस फोन को JD.com पर लिस्ट किया गया है. जिसके मुताबिक इसकी मोटाई 18.1mm है. इस स्मार्टफोन में मेटल बॉडी होगी. इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. 1.5GHz क्वार्डकोर मीडियाटेक प्रोसेसर साथ ही 1 जीबी की रैम दी गई है. इस 4G LTE फोन की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है जो 64 जीबी तक बढ़ सकती है.

इस डुअल सिम फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फ्लैगशिप की कीमत 218 युआन (2,200 रुपये लगभग) रखी गई है.

इससे पहले पावरफुल बैटरी के साथ ऑकिटेल K10000 स्मार्टफोन भी आ चुका है. भारत में ये फोन नहीं उतारा गया है और कब तक आएगा इसे लेकर कोई जानकारी नहीं सामने आई है.