नई दिल्ली: हम आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश की तेलगुदेशम पार्टी के साथ भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन खत्म होने के बाद दोनों दलों के बीच खटास लगातार बढ़ती जा रही है। हम आपको यह भी बता दें कि आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री यनमला राम कृश्णुदू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया है।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना एनाकोंडा से की है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी से बड़ा एनाकोंडा कौन हो सकता है, जिन्होंने कई संस्थाओं को निगल लिया है। यनमला ने कहा कि नरेंद्र मोदी सीबीआई, आरबीआई जैसे संस्थानों को निगल रहे हैं।
यनमला ने कहा कि आजकल हर कोई ऐरा-गैरा भूतकाल की राजनीति की बात कर रहा है। जिस तरह से टीडीपी पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस के करीब आई है और खुद पार्टी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने राहुल गांधी से मुलाकात करके भाजपा के खिलाफ बिगुल फूंका है उसके बाद पार्टी पर सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर कैसे टीडीपी कांग्रेस के करीब आ सकती है, जबकि खुद टीडीपी कांग्रेस की विरोधी रही है।
आलोचकों पर निशाना साधते हुए यनमला ने कहा जो भूतकाल है वह वर्तमान या भविष्य नहीं हो सकता है। लेकिन वर्तमान भविष्य जरूर बनेगा और फिर भूतकाल।
आंध्र प्रदेश के वित्तमंत्री ने कहा कि टीडीपी के आलोचकों को यह समझना चाहिए कि टीडीपी का गठन किसी एक पार्टी विशेष के खिलाफ नहीं हुआ था, बल्कि इस पार्टी का गठन व्यवस्था के खिलाफ हुआ था।
गौरतलब है कि हाल ही में चंद्रबाबू नायडू ने राहुल गांधी सहित तमाम विपक्षी दों के नेताओं से दिल्ली में मुलाकात की थी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश को बचाने के लिए हमे एकजुट होने की जरूरत है और यह समय की मांग है।