आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > योगी आदित्यनाथ ने भरी सभा में बोल दिया इतना बड़ा झूठ कि जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

योगी आदित्यनाथ ने भरी सभा में बोल दिया इतना बड़ा झूठ कि जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

तो चलिए अब हम बात करते हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में। हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ काफी सुर्ख़ियों में रहते हैं।

yogi adityanath योगी आदित्यनाथ caught lying

अपने छात्र समय से लेकर गोरखनाथ मंदिर मं महंत अवैद्यनाथ के शिष्य बनने के समय से ही वे राजनीति में काफी सक्रिय हो गए थे। इसके बाद से ही गोरखपुर की राजनीति को अपने हाथ में लेने से लेकर आज योगी ने यूपी में सियासत की गद्दी ही अपने नाम कर ली है।

झूठे और विवादित बयानों के लिए बदनाम यूपी के सीएम योगी

आदित्यनाथ

Image result for yogi adityanath in rally

इन सबके बातों से परे योगी को हमेशा से ही एक हिंदुवादी नेता कहा गया है। जिसकी मुख्य वजह है उनकी बयानबाजी। हिंदुओं को अपने विचारों में तरजीह देना और मुसलमानों की अवहेलना उनके भाषण का अहम हिस्सा होता है। यहां हम आपको योगी के कुछ ऐसे ही विवादित बयानों के बारे में बता रहे हैं।

‘अल्पसंख्यकों की संख्या जहां अधिक वहां दंगे’

Image result for yogi adityanath in rally

अगस्त 2014 में योगी द्वारा अल्पसंख्यकों को टारगेट करते हुए दिया गया बयान था। जिसमें योगी ने कहा कि, ‘जहां भी उनकी संख्या 10 फीसदी से ज्यादा है वहां दंगे होते हैं जबकि जहां उनकी संख्या 35 फीसदी से ज्यादा है वहां गैर मुस्लिमों के लिए जगह नहीं है।’

‘पश्चिमी यूपी को कश्मीर नहीं बनने देंगे’

Image result for yogi adityanath in rally

यूपी चुनाव के दौरान कैराना में हिंदुओं के पलायन पर बोलते हुए योगी ने ‘धार्मिक कार्ड’ खेलने की कोशिश की थी। फरवरी में योगी ने कहा था कि, ‘हमारे लिए पलायन काफी बड़ा मुद्दा है। बीजेपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश को दूसरा कश्मीर नहीं बनने देगी।’

‘भारत के ‘ईसाईकरण’ की साजिश का हिस्सा थीं मदर टेरेसा’

Image result for yogi adityanath in rally

2016 में बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने मदर टेरेसा पर भी एक विवादित दे दिया था। योगी ने कहा था कि, ‘टेरेसा जैसे लोगों ने भारत के ‘ईसाईकरण’ की कोशिश की।’ गोरखपुर में भी योगी ने कहा था, ‘मदर टेरेसा जैसे लोग कभी भारत का ईसाईकरण करने का काम करते हैं तो कभी फादर बनकर यही लोग हिंदुओं को दफनाने की साजिश रचते हैं।’

‘जिन्हें सूर्य नमस्कार से आपत्ति है, वे समुद्र में डूब जाएं’

Image result for yogi adityanath in rally

साल 2015 में योगी आदित्यनाथ ने योग को लेकर काफी विवादित बयान दे दिया था। योगी ने कहा था, ‘योग को ऋषियों ने आगे बढ़ाया। हिंदुस्तान में महादेव का वास है। जिन्हें योग से कोई समस्या है, वे हिंदुस्तान छोड़कर जा सकते हैं।’ आगे योगी ने कहा कि ‘जिन्हें सूर्य को नमस्कार करने से आपत्ति है, उन्हें समुद्र में डूब जाना चाहिए।’

 

Leave a Reply

Top