लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आये दिन मदरसों को लेकर तरह तरह के नियम बना रही है. योगी सरकार ने मदरसों को लेकर एक और हैरान कर देने वाली बात कही है. योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के 46 मदरसों को मिलने वाली सरकारी अनुदान राशि पर रोक लगा दिया है. यह रोक डीआईओएस की रिपोर्ट के बाद लगाई गई है. इन मदरसों के खिलाफ मानकों के हिसाब से काम नहीं करने की शिकायत मिली थी.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश 560 मदरसों को अनुदान राशि देती है. इस अनुदान राशि में शिक्षकों की सैलरी और रख रखाव का खर्च शामिल होता है. इस संबंध में मिली शिकायत के मुताबिक इन मदरसों में सैलरी तो कम दी जाती है लेकिन हस्ताक्षर ज्यादा पर करवाया जाता है यानी रिकॉर्ड में जितनी सैलरी दी जाती है उससे ज्यादा दिखाई जाती है.
इन मदरसों पर पढ़ाई लिखाई सिर्फ कागजों में ही दिखाए जाने का आरोप है. आरोप है कि इन मदरसों में पढ़ाई लिखाई नहीं होती है, बल्कि सिर्फ कागजों में दिखाया जाता है. इससे पहले योगी सरकार ने आदेश जारी कर सूबे के सभी मदरसों को हिंदी में मदरसों का नाम, खुलने और बंद होने का समय समेत तमाम जानकारियां लिखनी होंगी.