आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > योगी आदित्यनाथ ने मुसलमानों और विरोधी पार्टियों के खिलाफ दिया यह बड़ा बयान

योगी आदित्यनाथ ने मुसलमानों और विरोधी पार्टियों के खिलाफ दिया यह बड़ा बयान

जैसा कि आप सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर अपनें हिंदूवादी स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि वह कई बार ऐसे बयान दे देते हैं कि जिससे वह खबरों में आ ही जाते हैं।

yogi योगी आदित्यनाथ statement against muslims

इस बार भी इंडिया टीवी के वरिष्ठ पत्रकार रजम शर्मा द्वारा एक सवाल पूछे जाने पर उन्होंने जवाब दिया कि, ‘अगर मुझे मस्जिद से आमंत्रण मिलता है तो मैं वहां भी जाऊंगा।

एक बार फिर हिंदू मुसलामानों पर बोलें योगी आदित्यनाथ

Image result for yogi adityanath

इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा, ‘मुझे बतौर मुख्यमंत्री कहीं जाने में कोई दिक्कत नहीं। वैसे मैं हिंदू हूं और मेरी आस्था के अनुसार पूजा पद्धति की मुझे स्वतंत्रता है। मैं प्रदेश के हर धर्म-मत के नागरिक का मुख्यमंत्री हूं और सबको अपनी आस्था अनुसरण के लिए सरकार पूरी सुरक्षा देगी।’

इसके बाद मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि,

‘प्रदेश के विकास के लिए कानून का राज होना ही चाहिए। पहले सत्ता के संरक्षण में अपराधी थे। हम हर किसी को सुरक्षा की गारंटी दे रहे हैं लेकिन अगर पुलिस पर गोली चलाएगा तो हम उसे गारंटी नहीं दे सकते।‘

‘पहले अपराधी मंत्री के साथ होते थे अब रेडी लगाकर सब्जी-फल बेच रहे हैं। सम्मान के साथ काम करें, मानवाधिकारों की रक्षा भी होगी। पहले पश्चिमी यूपी में पलायन हो रहे थे। महिलाओं-बच्चियों को लोग घरों से दूर रखते थे। आज हालात बदल गए हैं।‘

बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव की सपा पर भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण के आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘जनता के सामने इनकी पोल खुल चुकी है। हर चुनाव में भाजपा 100 प्रतिशत रिजल्ट देगी। राहुल-सोनिया भी इससे पहले यहां से पलायन कर जाएंगे।‘

राम मंदिर के मामले पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘सरकार इसमें पक्षकार नहीं है। कोर्ट में मामला है। बाहर भी कुछ प्रयास हो रहे हैं। कांग्रेस के लोग अडंगा न डालें तो शायद इस पर जल्दी फैसला आ जाए।‘

अखिलेश यादव-मायावती का एक साथ है उन्हीं की हार

Image result for yogi adityanath

सपा-बसपा के गठबंधन पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि,

‘एक साथ आना ही उनकी पराजय है। हमारे लिए यह अच्छा है कि दोनों से अलग-अलग उनसे निपटना पड़ता था, एक साथ निपट लेंगे। एक तीसरा रह गया है वह भी साथ आ जाते तो इन सबके सारे बहाने खत्म हो जाते। केर-बेर, सांप-छछूदंर इसलिए कहा कि यह सौदेबाजी वाला साथ है।’

‘भाजपा में जो लोग आए वह पूरी तरह शामिल हुए। सपा-बसपा-कांग्रेस आपस में विलय करें तब तो माना जाए। गठबंधन नहीं करेंगे, विलय नहीं करेंगे केवल सहयोग करेंगे। लालू यादव के सपा-बसपा गठबंधन को लेकर योगी ने कहा कि, अगर वह मार्गदर्शक हैं तो फिर भविष्य साफ है।

नरेश का भी हृदय परिवर्तन होगा

Image result for yogi adityanath

नरेश अग्रवाल का भाजपा में शामिल हो जाने पर और जया बच्चन पर टिप्पणी करने को लेकर योगी ने कहा कि,

भाजपा के अपने आदर्श और मूल्य हैं। जो यहां आएगा उसके इसका पालन करना होगा। पहले भी काफी लोग आए, उनमें सुधार हुआ। नरेश अग्रवाल को लगता है कि भाजपा के आदर्श-मूल्य के साथ रह सकते तो कोई समस्या नहीं लेकिन महिलाओं और सेना पर किसी प्रकार की टिप्पणी स्वीकार्य नहीं है।’

विरोधियों ने हिंदू ताकत को समझा

Image result for yogi adityanath

अब तक जो लोग घर के अंदर चुपचाप हनुमान चालीसा पढ़ते थे अब मंच पर स्वीकार कर रहे हैं कि वह हिंदू हैं। अखिलेश और अन्य नेताओं ने हिंदुओं की ताकत को समझा। यह हमारी वैचारिक विजय है। दुर्योधन और रावण का नाम लेने वाले राम का नाम ले रहे हैं।

इसके साथ ही योगी ने होली के दौरान नमाज का समय बदलने पर मौलाना कल्बे जव्वाद और बरेली के मौलानाओं को धन्यवाद भी किया। कहा, संवाद से सौहार्द आएगा पाखंड करने से नहीं।

 

Leave a Reply

Top