मुसलमानों ने यह बात साफ़ कर दी कि धर्म के नाम पर राजनीति करने का समय जा चुका है। भाजपा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जीत गई है और समाज के हर वर्ग के लोग ख़ुशी मना रहे हैं। ऐसा इतिहास में शायद पहली बार हुआ है कि भाजपा को मुस्लिम इलाकों में भी जीत मिली है।
पूर्वी दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में भाजपा कार्याकर्ताओं सहित क्षेत्र के बहुत से मुस्लिम समाज के युवाओं ने न सिर्फ भाजपा की जीत का जश्न मनाया बल्कि साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर तिलक कर, दूध से रुद्राभिषेक किया और फूल माला पहनाकर एक दूसरे के साथ गुलाब के फूलों की होली खेली। युवाओं ने नाचते गाते और आतिशबाजी करते हुए रैली भी निकाली।
रैली का नेतृत्व कर रहे सोनू पंडित ने बताया कि यहां पर मुस्लिम समाज के लोगों ने भाजपाइयों के साथ ढोल के साथ नाचते हुए खुशी बांटी। मुस्लिम समाज के लोग यहां मोदी-मोदी सहित अबकी बार हर जगह मोदी सरकार, हर हर मोदी, घर घर मोदी के नारे लगा रहे थे। मुस्लिम समाज के लोगों से जब पूछा गया कि मुस्लिमों का भाजपा को कितना समर्थन है, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यूपी की जीत से सभी राजनीति दलों तक यह संदेश पहुंचा चुका है कि अब हिंदू मुस्लिम या किसी और धर्म के नाम पर राजनीति का समय चला गया।
ये वाकई चौंकाने वाला है जब मुस्लिम समुदाय ने मोदी को वोट किया है और मुस्लिम इलाकों में भी बीजेपी जीती है.. मुस्लिमों ने आगे कहा कि मुस्लिम समाज सहित हर पिछड़े व गरीब वर्ग को भी मोदी सरकार से बड़ी आस है, जिन्होंने गरीबों के लिए बिना परिणामों की परवाह किए ऐसे साहसिक कदम उठा दिए कि दूध से नहलाएंगे तब भी कम है। मुस्लिमो ये इस बयान की सोशल मीडिया पर चर्चा है।
Bhai, ye khushi nahi majboori hai, chhupe dushman se kkhula dushman achha hai., waise har qaum main ghaddar paida hotay hain. Mauqa parast bhi paida ho jatay hain. Ye sirf chhaploosi main dhol pet rahay hain