AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

जैनब रेप केस: पाकिस्तानी अपराधी को दी ऐसी सजा कि पूरी दुनिया कर रही है तारीफ

हम आपको बता दें कि आज कल हमारे देश और पूरी दुनिया में रेप और हत्याओं के मामले बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। अगर हम बात करें हमारे देश भारत की तो यहाँ पर भी महिलाओं और बच्चियों के साथ रेप किया जाता है।

बलात्कार और हत्या के बढ़ते मामले

इस तरह की बातें जब भी सामने आती है भारत का हर नागरिक निर्भया बलात्कार कांड को नहीं भूल पाएगा। देश के इस चर्चित रेप केस ने लोगों को झकझोर कर रख दिया था। वहीं ऐसे हालात सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी 7 साल की बच्ची के साथ किए गए बलात्कार के खिलाफ वहां के लोगों ने अपनी आवाज उठाई थी।

इसे देखते हुए ही वहां के प्रशासन ने कम से कम समय में इस बलात्कार और हत्या के आरोपी की शिनाख्त कर उसकी सजा की सुनवाई की है। आपको बता दें कि 7 साल की बच्ची के दोषी को पकड़ना इतना आसान नहीं था।

पाकिस्तान में 7 साल की मासूम हुई हादसे का शिकार

बता दें, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कसूर शहर में 7 साल की जैनब का बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गयी थी। यह वहां का बहुचर्चित रेप कांड था। इस मामले में एंटी टेररिस्ट कोर्ट ने दोषी ठहराए गए इमरान अली को मौत की सजा सुनाई है।

इस पूरे केस के सामने आने के डेढ़ महीने के अंदर ही लाहौर स्थित कोर्ट ने मामले में सुनवाई का फैसला शनिवार को किया है। बता दें कि इस बलात्कार और हत्या के मामले में पूरे पाकिस्तान के लोगों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया था।

मामले की संजीदगी को समझा कोर्ट ने भी

वहीं बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हत्या के इस मामले को कोर्ट ने काफी संगीन माना और कहा कि बलात्कारी को चार बार मौत की सजा मिलनी चाहिए। फांसी की सजा के अलावा दोषी को 25 साल जेल की सजा भी सुनाई गई है और साथ ही उस पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

5 जनवरी को लापता हुई थी नन्ही जैनब

पांच जनवरी को 7 साल की जैनब कसूर में अपने घर से ट्यूशन जाने के दौरान लापता हो गयी थी। इस समय जैनब के माता पिता उमरा करने के लिए सऊदी अरब गए हुए थे और जैनब अपने एक रिश्तेदार के साथ रह रही थी। जैनब का अपहरण होने के बाद एक सीसीटीवी फुटेज में वह पीरोवाला रोड के पास एक अजनबी के साथ जाती देखी गई थी।

लापता होने के बाद से सीधे 9 जनवरी को शाहबाज खान रोड के पास कचरे के एक ढेर से जैनब का शव बरामद किया गया था। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद रिपोर्ट में बलात्कार की बात सामने आई। जिसके बाद जांच के लिए पुलिस ने इस वारदात के बाद दोषी तक पहुंचने के लिए 1,000 से ज्यादा लोगों का डीएनए टेस्ट भी करवाया किया।

जब  एक हजार से ज्यादा लोगों का किया डीएनए टेस्ट

डीएनए टेस्ट के बाद इस वारदात को अंजाम देने वाला शख्स पीड़ित लड़की का पड़ोसी निकला था। पुलिस द्वारा की गए डीएनए टेस्ट में पीड़ित के शरीर पर मिले नमूनृ से आरोपी के डीएनए मैच होने से इस आरोपी की पुष्टि हो गयी थी। जिसके बाद ही 23 जनवरी को पुलिस ने आरोपी पड़ोसी इमरान अली को गिरफ्तार कर लिया था।

इमरान का रिकॉर्ड देखते हुए सामने आया कि वह एक सीरियल किलर है और उसने ही नाबालिग बच्ची का बलात्कार कर उसकी हत्या को अंजाम दिया था। वहीं दूसरी बात सामने आयी कि इमरान अली पीड़ित जैनब के परिवार वालों से पहले ही घुलामिला हुआ था और उसका जैनब के घर आना-जाना लगा रहता था।

कोर्ट ने सुनाया कड़ी सजा का फैसला

पूरे पाकिस्तान की भावनाओं को अंदर से हिला देने वाले जैनब के रेप केस में सुनवाई के दौरान इमरान के खिलाफ कुल 56 गवाह पेश किए गए थे। अभियोजन पक्ष कोर्ट में कहा कि फोरेंसिक रिपोर्ट और पोलिग्राफी टेस्ट से यह साबित होता है कि इमरान ने ही जैनब की रेप के बाद हत्या की है।