AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

ज़रीन खान ने शाहिद अफरीदी के साथ अपनी शादी की अफवाहों को लेकर दिया यह बयान

आज हम बात करते हैं ज़रीन खान की| हम आपको बता दें कि हम ऐसे समय में जी रहे हैं जहाँ पर लोग खूब अफवाह फैलाते हैं क्योंकि इससे लोग सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो जाते हैं| आज के समय में किसी भी खबर को ऐसे पेश किया जाता है कि लोग उसको सच समझने लगते हैं भले ही वह खबर झूठी ही क्यों न हो|

इस पर भी अगर बात करें हम बॉलीवुड जगत की तो ये तो अफवाहों के बिना चलता ही नहीं | यहाँ पर किस एक्टर को लेकर क्या अफवाह उड़ा दी जाए ये खुद उस एक्टर ही पता नहीं रहता |

यहाँ कुछ चीजें पब्लीसिटी के लिए होती हैं तो कुछ अपने आप लोगो द्वारा बना ली जाती हैं | जब बात बॉलीवुड के क्रिकेट जगत से रिश्तों की हो तो इस मामले में अफवाह उड़ाने में लोग पीछे कभी नहीं रहते हैं |

ज़रीन खान और आफरीदी को लेकर उड़ाई गई शादी की अफवाह

अभी एक अफवाह को काफी तूल मिल रहा था कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन खान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी से शादी कर ली है | ज़रीन खान ने उनकी शाहिद के साथ शादी की सभी बातों को एक अफवाह करार देते हुए सबका मुंह बंद करा दिया है |

ज़रीन अभी हाल में हुई टी20 लीग में पख्तूंस टीम की ब्रांड एम्बेसडर थीं जिसकी फ्रेंचाइजी किसी और नहीं बल्कि बूम बूम आफरीदी के पास ही थी | दोनों को काफी बार एक साथ देखा गया जिसने शादी की इस अफवाह को थोडा और बल दिया था |

आफरीदी क्रिकेट से ले चुके हैं सन्यास

शाहिद आफरीदी अपने पूरे क्रिकेट कैरियर के दौरान पाकिस्तानी टीम के लीजेंड रह चुके हैं | अपने क्रिकेट से सन्यास के बाद आफरीदी क्रिकेट के छोटे फोर्मेट के टी 20 जैसे खेलों में,जो दुनिया भर में होते हैं , हिस्सा लेकर अपने क्रिकेट को एन्जॉय कर रहे हैं | शाहिद की एक भरी पूरी फैमिली है जैसा कि खुद ज़रीन जिक्र कर चुकी हैं और शाहिद की २ बेटियां भी हैं जिनके साथ मैच के दौरान ज़रीन चिअर करती हुई देखी गयी थी |

ज़रीन के अफवाहों को बंद करने के लिए किया ये प्रयास

ज़रीन ने पाने ट्वीटर अकाउंट पर ये लिखते हुए इन सारी अफवाहों को विराम दिया कि आफरीदी एक परिवार वाले व्यक्ति हैं और बहुत जेंटलमैन हैं | उन्होंने अपने फेन से इस तरीके की अफवाहों को विराम देने की रिक्वेस्ट भी की है |

आफरीदी हैं ज़रीन के बचपन के क्रश

ज़रीन खान ने इस बात को स्वीकार किया कि आफरीदी ने जब अपना पहला मैच खेला था वो तब से उनकी दीवानी हैं | ज़रीन ने बताया कि जब आफरीदी ने 16 साल की उम्र में सबसे तेज शतक लगाया था तब से वो उनकी फेन हैं | आपको बता दें कि शहीद ने ये शतक 35 गेंदों में पूरा किया था |

देखिये वीडियो:-

हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें