तो चलिए अब हम बात करते हैं ज़ी न्यूज़ के एंकर सुधीर चौधरी के बारे में. आपको बता दें कि आसिफा के पक्ष वाली वकील दीपिका सिंह राजवत ने ज़ी न्यूज़ पर इमेज खराब करने का आरोप लगाया है और उनसे माफ़ी मांगने को कहा है.
हम आपको यह बात साफ़ तौर से बता देना चाहते हैं कि कई सारे समाचार चैनल ऐसे हैं जो इस मामले को बिलकुल अलग ही तरीके से दिखाते हैं और पूरे मामले से जुड़े तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने में लगे हुए हैं.
कठुआ मामले की जांच पर सुधीर चौधरी ने उठाये सवाल
आपको बता दें कि सुधीर चौधरी ने कठुआ मामले का पूरा सच बताने का दावा किया था और पीड़िता की वकील दीपिका सिंह राजवत पर भी आरोप लगाए और यहाँ तक कि उनको जेएनयू से जुड़ा हुआ कह दिया.
कठुआ मामले में बुरा फंसा सुधीर चौधरी
आपको बता दें कि 18 अप्रैल की देर शाम को पीड़िता की वकील दीपिका ने ज़ी न्यूज़ को लीगल कानूनी नोटिस भेज दिया है. उन्होंने नोटिस में यह बात साफ़ तौर से लिख दी है कि सुधीर चौधरी के प्रोग्राम डीएनए में सारे दावे झूठे थे और यह दावे उनकी क्लाइंट को फंसाने के उद्देश्य से किये गए थे.
आपको बता दें कि इस मामले में ज़ी न्यूज़ चेंनेल से इस वीडियो को हटाने और टीवी पर माफ़ी मांगने की मांग की गई है। यही नहीं यह नोटिस एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया, ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन और प्रेस काउंसिल को भी दिया गया है.
दीपिका राजवत ने यह भी कहा,’सुधीर चौधरी के द्वारा उनके शो डीएनए में दिए गए सारे बयान झूठे हैं। वह मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने आज तक कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए कोई भी पैसा नहीं लिया है.’