नई दिल्ली। आसुस ने भारत में अपना नया फ़ोन जेनफोन 3 मैक्स लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फ़ोन को नई दिल्ली में हुए एक इवेंट में लॉन्च किया है। भारत में इसे दो वेरिएंट में लांच किया गया है। पहला वेरिएंट जेनफोन 3 मैक्स (जेडसी553केएल) है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये है। वहीं दूसरा वेरिएंट जेनफोन 3 मैक्स जेडसी520टीएल है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये है। आपको बता दें कि जेनफोन 3 मैक्स जेडसी520टीएल सभी बड़े ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर पर खरीद के लिए उपलब्ध है। जबकि जेनफोन 3 मैक्स जेडसी520टीएल 16 नवम्बर से मिलेगा। यह दोनों ही फोन टाइटेनियम ग्रे, ग्लेशियर सिल्वर और सैंड गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराए जाएंगे।
ZenFone 3 Max (ZC520TL):
फोन में 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.25 गीगाहर्टज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737टी प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ब्लूटूथ वी4.0, माइक्रोयूएसबी और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ZenFone 3 Max (ZC553KL):
फोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्टज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। इसमें 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ब्लूटूथ वी4.1, माइक्रो-यूएसबी और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बैटरी की बात की जाए तो ZenFone 3 Max में 4100mAh की बैटरी दी गई है। ZenFone 3 Max (ZC520TL) में 4जी पर 30 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम और 3जी पर 20 घंटो का टॉकटाइम मिलेगा। वहीं, ZenFone 3 Max (ZC553KL) में 4जी पर 38 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम और 3जी पर 17 घंटो का टॉकटाइम मिलेगा।